फ़रवरी माह के अंत के बाद हम मार्च माह में बहुत व्यस्त हो जायेंगे , क्योंकि, हमे सरकारी खानापूर्ति जो पुरी करनी पड़ेगी। इस दौरान युवा मंच के भी चुनाव शुरु हो कर संपन्न होंगे। एक नयी टीम चार्ज संभालेंगी। हमारे समक्ष, युवा जोश से भरी हुवी एक नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बन कर कार्य करने के लिए खड़ी है। देश भर के युवाओ से अहवान है कि वे अपनी शाखा में चुनाव करवा कर एक नए टीम को कार्य करने के लिए प्रोत्शाहित करें। इससे हम राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समक्ष उदहारण पेश कर संकेगे, और कार्यकारिणी, नई योजनाओ को अमली जामा पहना सकेंगी। आप को मेरी शुभकामनाये।
रवि अजितसरिया
गुवाहाटी
No comments:
Post a Comment
हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.