इस ब्लॉग को प्रारम्भ करने का उद्देश्य: मंच की दशा और दिशा पर चर्चा करना। यह संवाद यात्रा AIMYM द्वारा अधिकृत नहीं है। संपर्क-सूत्र manchkibaat@gmail.com::"

नए संदेश

Sunday

नई एंबुलेंस का उदघाटन एवं पोलियो ओपरेशन शिविर : पटना सिटी शाखा

मारवाड़ी युवा मंच, पटना सिटी शाखा की नई एंबुलेंस का उदघाटन रविवार दिनांक २२ फ़रवरी २००९ को श्री नन्द किशोर यादव, माननीय स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार द्वारा किया गया. आक्सीजन युक्त इस एंबुलेंस से पटना सिटी के साथ आस-पास के ग्रामीण इलाको को बहुत फायदा मिलेगा. उदघाटन कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्री गिरधारी लाल सर्राफ, श्री धर्मंचंद सरावगी, श्री ईश्वर लाल अग्रवाल, श्री श्याम सुंदर सर्राफ, श्री रामजी लाल मुरारका, श्री पवन झुनझुनवाला तथा प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री संजीव देवड़ा भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री श्री अनिल वर्मा ने किया. कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा, संजय अग्रवाल, विष्णु झुनझुनवाला, सुनील सरावगी, हरीश हरलालका, गणेश शर्मा, प्रकाश महेसका सहित सभी शाखा सदस्य सक्रिय थे.

मारवाड़ी युवा मंच, पटना सिटी शाखा के तत्वावधान में दिनांक २१-२२ फ़रवरी २००९ को (स्वर्गीय संतोष कमालिया जी को समर्पित) पोलियो ओपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में चिकित्सकों द्वारा डेढ़ सौ पोलियोग्रस्त मरीजों की जांच की गयी। इनमें से 52 मरीजों का आपरेशन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन वरिष्ठ समाजसेवी श्री गिरधारी लाल सर्राफ जी ने किया. कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि श्री धर्मंचंद सरावगी, श्री ईश्वर लाल अग्रवाल तथा प्रांतीय महामंत्री अनिल वर्मा भी उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता हेतु शाखा अध्यक्ष संजीव वर्मा, कार्यक्रम संयोजक रितेश कमलिया, राधे राठी, प्रकाश खेमका, संजय सिंघानिया सहित पटना सिटी शाखा के सभी सदस्यों ने भरपूर योगदान दिया.

आगामी कार्यक्रम : पटना सिटी शाखा द्वारा दिनांक २०-२२ मार्च २००९ को कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जा रहा है. पंजीकरण फॉर्म बिहार की सभी शाखाओं में डाक द्वारा भेज दिया गया है. पंजीकरण के लिए संपर्क करे : संजीव वर्मा, शाखाध्यक्ष मो. ९३०४४९९८४४ / राजाराम शर्मा, कार्यक्रम संयोजक, मो. ९३३४९९४५२५

- विकेश अग्रवाल,
शाखा सचिव
मारवाड़ी युवा मंच, पटना सिटी शाखा

No comments:

Post a Comment

हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.