इस ब्लॉग को प्रारम्भ करने का उद्देश्य: मंच की दशा और दिशा पर चर्चा करना। यह संवाद यात्रा AIMYM द्वारा अधिकृत नहीं है। संपर्क-सूत्र manchkibaat@gmail.com::"

नए संदेश

Thursday

डॉ. (प्रो.) आशा खेमका

बिहार प्रांतीय मारवाडी युवा मंच के युवा विकास संयोजक श्री दीपक अग्रवाल (मोतिहारी, बिहार. मोबाइल - 9430535343) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार- डॉ. (प्रो.) आशा खेमका, पति - डॉ. श्री शंकर लाल खेमका, सम्प्रति स्टेफोर्ड शायर निवासी, मूलतः मोतिहारी, बिहार की निवासी को ब्रिटेन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "नाईट हुड" से सम्मानित किया गया है।

इन्हें ढेरों बधाई, आपने न सिर्फ़ मारवाडी समाज बल्कि पुरे देश का नाम ऊँचा किया है।

- सुमित चमडिया

मुजफ्फरपुर

9431238161

1 comment:

Anonymous said...

अति प्रसन्नता हुई | इस सुभ समाचा के प्रेषण हेतु आपको साधुवाद|
मेरी तथा हमारे शहरवासियों की ओर से कोटि कोटि बधाई

Post a Comment

हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.