इस ब्लॉग को प्रारम्भ करने का उद्देश्य: मंच की दशा और दिशा पर चर्चा करना। यह संवाद यात्रा AIMYM द्वारा अधिकृत नहीं है। संपर्क-सूत्र manchkibaat@gmail.com::"

नए संदेश

Thursday

बधाई...!!!

प्राप्त समाचारों के अनुसार गत 26 जनवरी 2009 को मारवाडी युवा मंच की कई शाखाओं को प्रशासन द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किया गया है, जिनमे आसाम की सिल्चर और नौगाँव शाखा तथा राजस्थान की हनुमानगढ़ शाखा शामिल हैं।
आपको ढेरों बधाई आपके कार्यों से ही हम कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिलती है।

No comments:

Post a Comment

हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.