आप सभी मंच बंधुओं और मंच सदस्यों को मंच स्थापना दिवस की हार्दिक बधाईयाँ। मंच अखिल भारतीय स्तर आज अपना २४वा जन्म दिन मना रहा है। और आज से शरुवात हो रही है अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के रजत जयंती वर्ष का शुभारम्भ। आज के इस पवन और ऐतिहासिक दिन बरबस ही श्री गौहाटी गौशाला का वोह प्रांगनयाद आ जा रहा है जहाँ मंच के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष ने २० जनवरी (रविवार) २००९ को शपथ ग्रहण किया था। हर्ष कि बात है आज वोही संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष मंच जननी शाखा द्वारा उसी गौशाला प्रांगन में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में आज मुख्य वक्ता के रूप में मंच सदस्यों और समाज को संबोधित कर रहे हैं।
वहीँ आज कटक में हाल ही में चुने गए नवम राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र गुप्ता इस रजत जयंती वर्ष के केंदिकृत कार्यक्रम को नेतृत्व दे रहे हैं। सर्वश्री अरुण बजाज (गुवाहाटी), ओमप्रकाश अगरवाला (सिलीगुडी), बलराम सुल्तानिया, अनिल कुमार जाजोदिया भी आज कटक गए हुवे हैं। कटक के इस कार्यक्रम में नव निर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्षों के अलावा और अन्य बहुत से वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।
सिलीगुडी में आज एक वृहत विचार गोष्ठी का आयोजन हो रहा है जहाँ मुख्या वक्ता के रूप में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रमोद जैन भी उपस्थित रहेंगे। प्राप्त जानकारियों के आधार पर बहुत सी (तक़रीबन ४०० से ज्यादा शाखाएं) आज स्थापना दिवस का पालन विशेष रूप से कर रही है।
अजातशत्रु
नए संदेश
Tuesday
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.