इस ब्लॉग को प्रारम्भ करने का उद्देश्य: मंच की दशा और दिशा पर चर्चा करना। यह संवाद यात्रा AIMYM द्वारा अधिकृत नहीं है। संपर्क-सूत्र manchkibaat@gmail.com::"

नए संदेश

Tuesday

शाखा गतिविधियाँ - आपका अपना ऑनलाइन मंच-संदेश

मंच स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मेरा-मंच के हम सभी साथी मिलकर शाखा गतिविधियों का पृष्ठ भी शुरू कर रहे हैं, जिसका लिंक इस पृष्ठ पर ऊपर दाहिनी तरफ़ आप देख सकते है। फिलहाल यह बिल्कुल प्रारम्भिक अवस्था में है, किंतु आप जल्द ही यहाँ अधिक से अधिक शाखाओं के कार्यक्रमों की झलकियाँ प्राप्त कर सकेंगे. इसके प्रबंधन का अधिकार सम्बंधित क्षेत्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रान्तों के अध्यक्ष, महामंत्री अथवा उनके द्वारा मनोनीत किसी प्रतिनिधि को दिया जाएगा. अभी तक दो प्रान्तों से सहमति प्राप्त हुई है, अतः सम्बंधित प्रान्त की शाखा गतिविधियों का नियंत्रण उनको दे दिया गया है.

अन्य प्रान्तों से भी अनुरोध प्राप्त होने पर उन्हें उनके प्रान्त के पृष्ठ का संपूर्ण अधिकार तुंरत प्रदान कर दिया जाएगा।

शाखा पदाधिकारियों से अनुरोध है कि अपनी शाखा गतिविधियों की सूचना हमें इस पते पर ईमेल द्वारा भेजें - manchsandeshonline@gmail.com आप कार्यक्रमों की सूचना एस.एम.एस. द्वारा मोबाइल नम्बर 09708389574 पर भी भेज सकतें हैं.

ऐसे किसी कांसेप्ट पर चर्चा और इसे विकसित करने की मांग अपने संगठन में लंबे समय से चल रही थी तदनुरूप इसे "मेरा-मंच" पर प्रस्तुत किया गया है. आशा है आपको ये नई पहल पसंद आएगी. जैसे-जैसे इसमे ज्यादा से ज्यादा प्रान्त जुड़ते जायेंगे इसके ले-आउट को और भी आकर्षक तथा उपयोगी बनाया जाएगा. आपके सहयोग के अनुरोध के साथ,
- अजातशत्रु

3 comments:

Sumit Chamria said...

मंच स्थापना दिवस की हार्दिक बधाइयाँ, बहुत ही सुंदर तोहफा है यह इस पवन दिवस का

- सुमित चमडिया

ashish said...

मंच स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाये .... वास्तव में मंच के स्थापना दिवस पर एक नायाब तोहफा है हम सभी मंच के साथियों के लिए

आशीष बोंदिया
09302249000

समय चक्र said...

मंच स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाये.....

Post a Comment

हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.