आज पहली बार बड़े दुःख के साथ ये पोस्ट लिख रहा हूँ ,
कहाँ जा रहे है ख़ुद को मंच का शुभचिंतक कहने वाले,
किसी भी सुविधा का दुरुपयोग करने से पहले तथाकथित शुभचिंतको को कम से कम एक बार तो ये सोचना चाहिए कि मोबाइल एक अत्यन्त निजी साधन है और उसका नम्बर निजी पहचान अपनी निजता को कोई सिर्फ़ उन्ही से बाटना चाहता है जो उसकी निजता और विचारों का सम्मान कर सके लेकिन लोगों कि प्रतिक्रिआए पढ़ कर ये तो साफ है कि मैसेज भेज कर ना सिर्फ़ निजता भंग की गयी बल्कि विचारों का भी अनादर किया, गया क्योकि किसी ने भी इस घृणित मानसिकता वाले विचारों के पक्ष में अपनी बात नही रक्खी है
मेरा निवेदन सभी मंच बंधुओं से है कि इसी प्रकार मंच कि अखंडता के लिए स्वयं को समर्पित रखे दुनिया की कोई भी ताकत इसके विकास की गति को प्रभावित नही कर पायेगी
Nischal K S
9451078666
नए संदेश
Monday
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.