हम गंगा पुत्र है. हमारी मिट्टी को गंगा और इसकी बहनों का प्यार मिला है. खेती कर हम अपने और अपने परिवारों का पेट पालते हैं, हमें गंगा-कोसी-कमला-गंडक आदि नदियों की मात्रि - छाया मिली है.
माँ कभी-कभी नाराज भी हो जाती है, लेकिन इतनी निर्दयी और निष्ठुर हो जायेगी ऐसा तो कभी सोचा भी नहीं था. माँ ने हमारा घर-द्वार, खेत-खलिहान सब नष्ट कर दिया. आज माँ के आँचल में, खुले मैदानों में तिरपाल और साडी की छत के नीचे हमारी रातें कटती हैं. पेट की आग को देह की ठण्ड ने भुला दिया है. कटीली सर्द हवाएं तो जानलेवा हैं. अब तो अपने घुटनों को पेट तक पूरा समेट कर भी, इस ठण्ड से कोई राहत नहीं मिलती. छोटे-छोटे बच्चों की हालत देखी नहीं जाती. जिन्दगी बोझ की तरह घिसट-घिसट कर उबड़-खाबड़ पगडंडियों पर सरक रही है.
महाभारत काल से आज तक, शायद गंगा पुत्रों की यही नियति है की बाणों से बिंधे हुए शरीर को भी, मौत अपनी इच्छा से नहीं मिलती, उन्हें रोज मर-मर कर जीना पड़ता है.
हाँ, हम तो गंगा-पुत्र हैं.
- अनिल वर्मा
नए संदेश
Sunday
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
कोसी से संबंधित किसी भी शीर्षक को मै अवश्य क्लिक कर पढती हूं। बहुत अच्छा लिखा है आपने। मैं कुछ कर तो नहीं सकती , सिर्फ आपकी दर्द भरी बातों से मै व्यथित हो सकती हूं।
नदियों और समुद्र की व्यथा यह है की उनमे अथाह उन्माद तलहट्टी में छिपा रहता है, गंगा में रोजाना लाखो लोग दुबकी लगा कर अपने आप को धन्य मानते है, यह है भारतीय स्सभ्यता. मात्री छाया हमे सुरक्षा का आभास देती है, आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है,, और कभी कभी नाराज भी हो जाती है. पैर जीवन दयानी गंगा,कोशी,कमला, गंडक हमे जीने का सहारा देती है. कोशी के चर पर रहने वालों को सलाम.
Post a Comment
हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.