अब समय आ गया है
राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए उलटी गिनती शुरु हो चुकी है। अब शाखाओ को अपनी तय्यारियो को पूर्ण रूप दे देना चाहिये, राष्ट्रीय अधिवेशन में जो कार्य मुख्य प्रायतोंर पर शाखाओ को करना होता है, वेः है।
१। शाखा अपने प्रस्ताव को चेक कर लेवे कि वे प्रस्ताव जो प्रतिनिधि सभा के लिए भेजे गए है, वेह विषय निर्वाचन समिती को प्राप्त हो गए होगे।
२। शाखा अपने प्रतिनिधियों कि संख्या रांची ब्रांच को नोट करवाए।
३। शाका अपने बैनर बनवाना शुरु कर देवे
४। शाखा अपनी जाने की टिकट और वापस आने की टिकट के स्ततस चेक कर लेवे।
५। शाखा अपने प्रतिनिधियों के अग्रिम रजिस्ट्रेशन करवा लेवे, जिससे आयोजक शाखा को आने वाले प्रतिनिधियों कि संख्या को सही अनुमान हो
6.शाखा अधिवेशन के दौरान होने वाली राष्ट्रीय सभा और फिर सत्रों के लिए अभी से अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करे ।
। शाखा अधिवेशन के दौरान होने वाली एकता यात्रा के लिए क्या तय्यारी कर रही है, यह सुनिषित करे ।
. खुले सत्र के लिए कौन सा प्रतिनिधि बोलेगा यह अभी से सुनिषित कर लेवे।
९। अधिवेशन के लिए एक मुख्य प्रतिनिधि का चयन करे।
१०। नारी स्वभ्लंबन सत्र के लिए महिला सदस्यो को प्रेरित करे। ११। फोटो प्रदर्शनी के लिए अपनी तय्यारिया पुरी कर लेवे। १२। शाखाओ के द्वारा दिए जाने वालें संस्कृति कार्यक्रम की तय्यारिया पूर्ण कर लेवे। अधिवेशन की विषय सूचि को देखे, और अपनी तय्यारिया पूर्ण करे।
उपरोक्त सिर्फ़ सुझाव है.
रवि अजितसरिया,
गुवाहाटी
No comments:
Post a Comment
हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.