इस ब्लॉग को प्रारम्भ करने का उद्देश्य: मंच की दशा और दिशा पर चर्चा करना। यह संवाद यात्रा AIMYM द्वारा अधिकृत नहीं है। संपर्क-सूत्र manchkibaat@gmail.com::"

नए संदेश

Friday

युवा मंथन : 2011

मंच की अविरल संवाद यात्रा में शामिल होने हेतु आप सादर आमंत्रित हैं...

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच - दशम राष्ट्रीय अधिवेशन

Tuesday

एक झलक....


Monday

भारत की जनगणना 2011 : आवश्यक जानकारी

भारत की जनगणना 2001 के अनुसार 1.8 करोड़ लोग राजस्थानी भाषा बोलते हैं एवं 79 लाख लोग मारवाड़ी बोलते है. दो अलग-अलग नाम देने की वजह से सरकारी आंकड़ों में हमारा संख्या-बल कम हो गया. इस बार फिर ऐसी स्थिति ना हो, इसलिए कृपया वर्तमान में चल रही जनगणना में अपनी मातृभाषा "राजस्थानी" ही बताने की कृपा करें.

Sunday

BPMYM Delegation met Sri Nitish Kumar, CM, Bihar




BPMYM delegation met Sri Nitish Kumar, CM, Bihar on 12-02-2011.

- www.bpmym.com

Saturday

Nar Seva - Narayan Seva










Towards Tomorrow Together



मारवाड़ी युवा मंच आगामी 5 जनवरी 2011 से शारीरिक विकलांगों के सहायतार्थ:

निःशुल्क पोलियो करेक्टिव सर्जरी सह कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर

का आयोजन करने जा रहा है l यह शिविर अब तक हजारो विकलांगो का सफल ऑपरेशन कर चुके देश के प्रख्यात चिकित्सक विशाखापत्तनम के
डॉ.एस.भी.आदिनारायण राव एवं उनकी कुशल चिकित्सकों की टीम, द्वारा होना निश्चित हुआ है l इस शिविर के दौरान रोगियों एवं उनके एक सहयोगी के रहने एवं भोजन की भी निःशुल्क व्यवस्था है l
जरा सोचिये; यदि हम एक नन्हे से बच्चे को जिनके हाथ - पैर पोलियो या अन्य कारण से टेढ़े-मेढे हो गए हो, वे ठीक से चल-फिर नहीं पा रहे हों, को देखते हैं तो आँखें भर आती हैं l ऐसी ह्रदय विदारक स्थिति न रहे इसके लिए यह एक छोटी सी पहल की गयी है, ताकि इन असहायों का ऑपरेशन कर उन्हें आत्मनिर्भर बना सकें एवं वे समाज की मुख्यधारा में चल सकें l
बंधुवर; हम उस समाज व देश से हैं जिन्हें चींटियों को आटा, पंछियों को दाना, पशुओं को चारा, प्यासों को पानी एवं निर्बल एवं असहाय की सहायता करके मन को शांति मिलती है l आइये इस महाकुम्भ में तन-मन- धन देकर स्नान करें, एक बच्चे के ऑपरेशन का खर्च मात्र 5100/- (अनुमान) आता है l आप एक या अधिक बच्चे के ऑपरेशन का अथवा अपनी सामर्थ्य के अनुसार देकर पुण्य के भागी बनें l प्रयास करके ऑपरेशन योग्य बच्चों को हमसे संपर्क अवश्य करवाएं l बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, अतः इसमें आप अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार जो भी डालेंगे उसी से यह सेवा रूपी महाकुम्भ होना है l कृपया इस कार्यक्रम में अवश्य पधारें व हमारा मनोबल बढ़ाएं l
किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए आप कार्यक्रम कार्यकारिणी से संपर्क कर सकते हैं अथवा सीधे ही "
सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया", साहू पोखर शाखा, मुजफ्फरपुर स्थित "मारवाड़ी युवा मंच, मुजफ्फरपुर" के खाता सं०3093642620 में सीधे जमा करवा सकते हैं, कृपया ऐसी स्थिति में हमें सूचित अवश्य करें, ताकि आपके सहयोग को उचित सम्मान दिया जा सके l

निवेदक :
मारवाड़ी युवा मंच परिवार



Sumit Chamria

Br.President

Marwari Yuva Manch, Muzaffarpur

Mob.: +91-9431238161

Email: sumitchamria@gmail.com


Thursday

Upcoming Moov India Camps - Through out Nation

ALL INDIA MARWARI YUVA MANCH

3432/13, Hasan Building, 2nd Floor, Nicholson Road, Kashmere Gate, Delhi-110006 India. www.aimym.com

UPCOMING ARTIFICIAL LIMBS AND CALIPERS FITMENT CAMPS

* UDHAMPUR (JAMMU & KASHMIR) 23rd - 25th NOV 2010

* TINSUKHIA (ASSAM) - 15th - 18th DEC 2010

* JAMSHEDPUR (JHARKHAND) - 18Th - 20th DEC 2010

* BAREILLY (UTTAR PRADESH) - 24th - 26th DEC 2010

* LAKHIMPUR KHIRI (UTTAR PRADESH) - 1st - 3rd JAN 2011

* JAISALMER (RAJASTHAN) - 7th - 9th JAN 2011

UPCOMING FREE POLIO CORRECTIVE SURGERY CAMP

* MUZAFFARPUR (BIHAR) - 5th – 6th JAN 2011

For details related to the Free polio corrective surgery , please contact

Programme Office:

Dr.Ramesh Kumar Kejriwal (Adv.)
Yogendra Mukharjee Lane,

Jawahar Lal Road, Muzaffarpur - 842001.
Phone: 0621-2245929

email: meramayum@gmail.com
webpage: www.meramayum.blogspot.com

Sri Sumit Chamria
(Br.President - Marwari Yuva Manch, Muzaffarpur)
Health Line
Road Opp.Krishna Cinema, Akharaghat Road,
Muzaffarpur - 842001.
Contact.- 0621-2225363
Mob.- 9431238161,9334070958

email: sumitchamria@gmail.com

-: Surgeries will be done by :-

Dr. S.V.Adinarayan Rao & Team, Vishakhapattnam

Monday

Polio Corrective Surgery - 5 Jan.2011




All India Marwari Yuva Manch is one of the largest volunteer organizations inIndia having around 30000 members of age group 18 to 45 years. It provides facilities to all people irrespective of caste and community.

The main aim of the MANCH is to organize the youth force and prepare them to contribute to the progress of the community as well as of the Nation. It makes youths conscious about their social obligations so that the dignity of the community is maintained. Manch gives ample opportunity to the youths who may give leadership in any sector. It is, therefore, the fundamental desire of the MARWARI YUVA MANCH that the youth force be organize to become duty bound for all round development of the Nation at Social, Physical as well as Moral level along with that of the Community.

It has branches spread all over India and as of today it has around 610 branches.

In last 3 decades MYM has done remarkable job in delivering social services, a few of their projects are highlighted below:

1. Calipers and Artificial Limbs – 47000 limbs provided

2. Ambulance Services – 213 free ambulances are running round the clock

3. Movement to protect girl child – Intensive campaign in interiors of Rajasthan and all over India

4. Pure and hygienic water project “Amrit dhara” – 2500 coolers and pyaus under the banner of National Marwari Foundation (NMF), All India Marwari Yuva Manch has adopted a mission to make India disable free.

MYM has provided 47000 artificial limbs throughout country under the movement “Move India”. Most of the disabled persons in India are living isolated life and are poor. The disability combined with poverty and lack of education denies access to rehabilitation services. The AIMYM emphasis on enhancing the accessibility of assistive devices and rehabilitation aids to people with disabilities. The AIMYM evolved an appropriate, simple, informal and humane delivery system "THE CAMP APPROACH", under which artificial limbs, calipers and other appliances are provided easily and free of cost at the camp site. The AIMYM organizes a large number of camps every year in various parts of the country, where artificial limbs (Jaipur Prostheses), polio calipers etc. are fabricated and provided on the spot.


Viklangta Unmulan Karyakram

With The thought of “Viklangta Vihin Desh Hamara” we are organizing a camp on 5th of January 2011, for the poor, needy and helpless people of the society who are physically challenged, at Muzaffarpur (the center place of North Bihar) to operate them free of cost and made them stand on their own legs and work with there own hands. We’ll also help them through medicine and accommodation during the treatment / surgery along with the food (free of cost) for the patient and their attendant. For these selfless services of our organization we request your honor to donate with free hands.

As the Munch is a non-profit service oriented voluntary organization its each and every service are totally free and for the benefit of needy and the suffering humans. The Manch sustains on donations from public, charitable organization and the grants from government. In a way, all the achievements & humanitarian services of the Manch are only possible you’re your help.

We, in the interest of the disabled and needy human being, request you all to come forward with a generous hand to support us with liberal donation.

Scheme of Donation

Sponsorship Amount for Operation of one patient is just Rs. 5100.00

You may sponser multiple operations.

I would really appreciate your support in this noble cause and hope for a positive response.

Thanks & Regards,

Sumit Chamria

Br.President, Marwari Yuva Manch, Muzaffarpur

Mob.: +91-9431238161

Email: sumitchamria@gmail.com

Note : Please circulate this mail to every one in your mailbox.

Thursday

सुखा और बाढ़

शुक्रिया घोटालेबाजों का जो आपको एक बार फिर से कलम उठाने को बाध्य किया.. वैसे आपकी बात बिलकुल सही है की समय का अभाव तो सबके साथ है ही.
आपने भ्रष्टाचार की बात बताई, मै बिहार की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहूँगा; हमारे प्रदेश में सूखे की स्थिति है, 38 में से 28 जिले सूखाग्रस्त घोषित हैं, हजारों करोड़ रुपये की मांग केंद्र सरकार से की गयी है, फिर वो दिन भी दूर नहीं जब नेपाल अपना अधिक पानी बिहार में छोड़ेगा और उत्तरी बिहार जो अभी सूखाग्रस्त है, बाढ़ग्रस्त हो जायेगा. ये हर साल की स्थिति है, आपको क्या लगता है, ये हजारों करोड़ का फंड हर वर्ष जाता कहाँ है ? उसपे ये चुनावी वर्ष है..... माने प्रशासनिक अधिकारीयों की पौ बारह....
ऐसी स्थिति में तो बस ग़ालिब का वो शेर ही याद आता है....

"बर्बाद गुलिश्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी है;
हर शाख पे उल्लू बैठा है; अंजाम गुलिश्तां क्या होगा."

सुमित चमडिया

Saturday

बहुत दिनों बाद एक बार फिर से आपलोगों के सामने मुखातिब होना चाहता हूँ .लेकिन ब्लॉग को देखने के बाद ऐसा लग रहा है शायद ही कोई मेरी और दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहता हो. ऐसा नहीं है की मैंने किसी से संपर्क साधने की कोशिश न की हो. लेकिन जहे नसीब.फिर भी आज की इस भागम भाग की दुनिया में भला किसे फुर्सत है.
इन दिनों मीडिया की बहुत सी खबरें मन को बैचेन किये हुए है. हमारे अस्सम में अभी सर्कार १००० करोड के घोटाले में फंसी हुई है. लेकिन जब एक लाख करोड के भ्रस्टाचार की खबर मिली मन ज्यादा बिचलित हो गया है . इतने रुपये से क्या करता होगा भला. हमारे अस्सम में एक अफसर ने करोडो रुपये गेरेज में दीवाल बनाकर उसमे छिपा रखे थे. दरअसल जितने की जरुरत हो उससे ज्यादा हो तो खतरे की घंटी तो हैही साथ ही एक मानसिक तनाव भी झेलना पड़ता है. लेकिन इतने रुपयों से वह कितनी बिलासिता कर सकता है? मई समझत हूँ मुझे अगर एक करोड मिल जाये तो में कम सेकम आर्थिक परेशानी नहीं झेलनी पड़े. लेकिन जो चाओ वो हो जाये तो फिर आदमी काम ही क्यों करे.

Monday

एक अनोखा विवाह....

मेरे मित्र मुकेश हिसारिया (माँ वैष्णो देवी सेवा समिति), जो पटना के हैं, उन्होंने एक बीड़ा उठाया है, 51 जोड़ों सामूहिक विवाह का, वैसे जोड़े जो विवाह हेतु तैयार तो हैं पर स्थान और आर्थिक मजबूरी के कारन कर नहीं पा रहे. ऐसे जोड़ो को एक जगह देने का प्रयास किया है, मुकेश जी ने. सभी रीती - रिवाजों के साथ ही ये अनोखे विवाह आगामी 16 जुलाई 2010 को पटना के श्री कृष्ण मेमोरिअल हॉल में सम्पन्न होगा. इस आदर्श विवाह में समाज के प्रबुद्ध और सम्मानित विभूतियों के आशीर्वाद के अलावा इन जोड़ों को गृहस्थी आरम्भ करने की महत्वपूर्ण सामग्री भी उपहार स्वरुप प्रदान की जाएगी.
यदि आपकी नजर में भी कोई ऐसा जोड़ा हो जिसकी आर्थिक मजबूरी उन्हें एक नहीं होने दे रही हो, तो आप उनकी मदद कर सकते हैं. दो दिलों को मिलाने के लिए यथा शीघ्र संभव उनके सम्पूर्ण विवरण के साथ आज ही मुझे या मुकेश जी को mhissariya@gmail.com पर मेल करें.
संपर्क सूत्र: 9835093446

(नोट : सैन्करों आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, सभी आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि के बाद सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा, और कमिटी द्वारा पास होने पर ही उन्हें अनुमति दी जाएगी.)

- सुमित चमडिया

Saturday

स्वामी विवेकानंद का शिकागो की धर्म सभा में दिया गया भाषण

मित्रों, आज कुछ लिखने बैठा तो मेरे सामने स्वामी विवेकानंद का शिकागो की धर्म सभा मे 11 सितम्बर 1893 को दिया गया भाषण आ गया, तो सोचा किइसके कुछ मुख्य अंश को आप सबके साथ क्यों न बाटा जाय.......................


प्रस्तुत है ...........

अमेरिकी निवासी बहनों और भाइयों

जिस अपनत्व और प्यार के साथ आपने हम लोगो का स्वागत किया है, उसके फलस्वरूप मेरा ह्रदय अकथनीय हर्ष से प्रफुल्लित हो रहा है। संसार के प्राचीन ऋषिओं के नाम पर मै आपको धन्यवाद देता हूँ । तथा सब धर्मों की मतास्वरूपहिंदू धर्म के करोड़ों हिन्दुओं की ओर से भी धन्यवाद प्रकट करता हूँ।

मै उन सज्जनों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ,जिन्होंने इस सभामंच से पूर्व से आए प्रतिनिधियों के बारे मे ये बतलाया है कि, ये दूर देश वाले पुरूष भी सर्वत्र सहिष्णुता का भाव प्रसारित करने के निमित्त यश व गौरव के अधिकारी हो सकते है।

मुझको ऐसे धर्मावलम्बी होने का गौरव है,जिसने संसार को सहिष्णुता तथा सब धर्मो को मान्यता प्रदान करने की शिक्षा दी। हम लोग सब धर्मों के प्रति सहिष्णुता ही नही रखते वरन सब धर्मों की सच्ची बातो को ग्रहण भी करते हैं। मुझे आपसे यह कहते हुए गर्व होता है की मेरे धर्म की पवित्र भाषा संस्कृत मे अंग्रेजी शब्द एक्स्क्लुसन का कोई पर्यायवाची नही है। मुझे एक ऐसे देश का व्यक्ति होने का अभिमान है ,जिसने प्रथ्वी की समस्त पीड़ित शरणागत जातियों को तथा विभिन्न धर्मों के बहिष्कृत मतावलंबियों को आश्रय दिया है। मुझे यह बतलाते गर्व होता है कि, जिस वर्ष यहूदियों का पवित्र मन्दिर रोमन जाति के अत्याचार से धूल में मिला दिया गया,उस समय लाखों यहूदी शरण लेने दक्षिन भारत पहुंचे,और हमारी जाति ने उन्हें छाती से लगाकर शरण दी। ऐसे धर्म में जन्म लेने का मुझे गर्व है,जिसने इस्लाम की आंधी में उजड़ी पारसी जाति की रक्क्षा की और आज तक कर रहा है। ---------------------------साम्प्रदायिकता ,संकीर्णता और इनसे उत्पन्न भयंकर धर्म-विषयक उन्मत्ता इस सुंदर धरती पर बहुत समय तक राज्य कर चुके है। इनके घोर अत्याचार से प्रथ्वी भर गई इन्होने अनेक बार इस धरती को माने रक्त से सींचा,सभ्यताएं नष्ट कर दालिताथा समस्त जातियों को हताश कर डाला । अगर यह न होता तो मानव समाज आज कहीं अधिक उन्नत होता। पर अब उसका भी समय आ गया है,और मे आशा करता हूँ की जो घंटे आज सुबह इस सभा के सम्मान मै बजाये गए हैं,वे समस्त कट्टरताओं,तलवार के बल पर किए जाने वाले समस्त अत्याचारों की पारस्परिक कटुताओं के लिए म्रत्यु-नाद ही सिद्ध होंगे।



और इस दिन के बाद स्वामीजी के भाषणों की लगातार १७ दिवस तक चले विश्व धर्म सम्मलेन मै सबसे अधिक मांग होने लगी,तथा विश्व की नजरों मे दबे कुचले हिंदू धर्म व संस्कृति को विश्व के सबसे महान धर्म सबसे महान संस्कृति माना जाने लगा।

क्या इस भाषण में आप स्वयं को कहीं देखते हैं....

मारवाड़ी: धर्म, जाती, क्षेत्र या संस्कृति ? भाग - 2

प्रिय साथियों,
सप्रेम जय सियाराम !
हम सब मारवाड़ी हैं, ये बात सर्वविदित है, परन्तु कैसे...? राजस्थान में रहने वाले जो मारवाड़ी हैं, वो राजस्थानी हैं, हरियाणा में रहने वाले हरियाणवी और हम जैसे जो मारवाड़ी हैं, जिनके पुरखे 2-3 पीढ़ियों पहले राजस्थान, हरियाणा, मालवा आदि क्षेत्रों से आकर देश-दुनिया में बसे. आगे जाकर बिहारी, महाराशट्रीयन, गुजरती, अमेरिकी, नेपाली आदि बने. हम मारवाड़ी किसी एक क्षेत्र विशेष में तो रहते नहीं, पूरी दुनिया में फैले हुए हैं और जहाँ भी गए हैं वहां के लोगों, भाषा एवं रीती-रिवाजों को खुले दिल से अपनाया भी है. आज हमारी संख्या लगभग 9 करोड़ (एक अनुमान) है. अब यदि जाती की बात करें तो हम किसी विशेष जाती से बंधे हुए भी नहीं, अग्रवाल, ब्राह्मन, स्वर्णकार, राजपूत, पिछड़ी जाती, महेश्वरी, जाट आदि सभी जातियां हमारे यहाँ हैं. कर्म के आधार पर देखें तो हमारे लोग व्यापार, राजनीती, प्रसाशन, सरकारी नौकरियों आदि तमाम क्षेत्रों में भरे हुए हैं. धार्मिक दृष्टि से देखा जाये तो, मारवाड़ियों में हिन्दू, जैन, बौद्ध, मुस्लिम आदि सभी धर्मों को मानने वाले लोग हैं. फिर ऐसा क्या है जो हम सबसे अलग हैं और वो कौन सा तार है जो हमें एक धागे में पिरोये हुए है, वो है हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता हमारी अनूठी विचारधारा.

इसी से सम्बंधित है ये परिचर्चा जिसका विषय है:
मारवाड़ी: धर्म, जाती, क्षेत्र या संस्कृति

दोस्तों; इस परिचर्चा में भाग लेने के लिए आप सभी सादर आमंत्रित हैं. आपके द्वारा भेजी गयी प्रविष्टीयां समाज को नए रूप में परिभाषित करेगी.

- आपका ही....
सुमित चमडिया

हंसगुल्ले....

नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने चंद्रमा पर पहला कदम रखा, लेकिन वहाँ पहले से दो आदमियों को मौजूद देखकर चकरा गया।

"जिस काम को अमरीका को करने में बरसों मेहनत करनी पड़ी, ये दोनों आदमी बिना किसी रॉकेट के यहाँ हमसे पहले कैसे पहुँच गए"? यह सोचता हुआ नील आर्मस्ट्रॉन्ग उनके पास गया और उनसे पूछा, "भाईसाहब आप लोग कौन हैं, जो हमसे पहले यहाँ पहुँच गए"?

उनमें से एक आदमी ने उत्तर दिया, "कैमरामेन संतोष के साथ दीपक चौरसिया.....स्टार न्यूज ब्यूरो"।

Sunday

सामाजिक चेतना महाकुम्भ

सामाजिक चेतना महाकुम्भ



बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा दिनांक २३ मई २०१० को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में सामाजिक चेतना महाकुम्भ नामक महासम्मेलन का आयोजन किया गया. यह आयोजन बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन के मार्गदर्शन में मारवाड़ी समाज की सभी प्रमुख संस्थाओं के सहयोग से आयोजित हुआ. इस आयोजन का मकसद मारवाड़ी समाज के युवाओं में राजनैतिक एवं सामाजिक चेतना की भावना को जागृत करना था. इस आयोजन में पूरे बिहार के लगभग १,५०० प्रतिनिधियों ने भाग लिया. आयोजन का उदघाटन अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र गुप्ता ने किया. कार्यक्रम संयोजक एवं बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल वर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिनिधियों का स्वागत किया. कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक श्री गोपाल अग्रवाल, विधायक, बिहार विधान सभा ने युवाओं को सक्रिय राजनीति में आगे आने की अपील की. इन्होने कहा की जब मारवाड़ी अच्छे व्यापारी, उद्योगपति एवं प्रबंधक हो सकते हैं तो अच्छे शासक एवं कुशल प्रशासक क्यों नहीं हो सकते. इनके अतिरिक्त श्री गंगा प्रसाद - उपनेता, सत्तारूढ़ दल, बिहार विधान सभा, श्री कमल नोपानी - प्रादेशिक अध्यक्ष, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन, श्रीमती बिमला देवी तुलस्यान - मेयर, मुजफ्फरपुर, श्री गोविन्द मेवाड़ - राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस सम्मलेन में अपना संबोधन दिया. कार्यक्रम की समाप्ति रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुई.







Click here to View Photo Album of Samajik Chetna Mahakumbh



Samajik Chetna Mahakumbh in News on Internet :
1. Legend News
2. Rajasthan Patrika