इस ब्लॉग को प्रारम्भ करने का उद्देश्य: मंच की दशा और दिशा पर चर्चा करना। यह संवाद यात्रा AIMYM द्वारा अधिकृत नहीं है। संपर्क-सूत्र manchkibaat@gmail.com::"

नए संदेश

Thursday

सुखा और बाढ़

शुक्रिया घोटालेबाजों का जो आपको एक बार फिर से कलम उठाने को बाध्य किया.. वैसे आपकी बात बिलकुल सही है की समय का अभाव तो सबके साथ है ही.
आपने भ्रष्टाचार की बात बताई, मै बिहार की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहूँगा; हमारे प्रदेश में सूखे की स्थिति है, 38 में से 28 जिले सूखाग्रस्त घोषित हैं, हजारों करोड़ रुपये की मांग केंद्र सरकार से की गयी है, फिर वो दिन भी दूर नहीं जब नेपाल अपना अधिक पानी बिहार में छोड़ेगा और उत्तरी बिहार जो अभी सूखाग्रस्त है, बाढ़ग्रस्त हो जायेगा. ये हर साल की स्थिति है, आपको क्या लगता है, ये हजारों करोड़ का फंड हर वर्ष जाता कहाँ है ? उसपे ये चुनावी वर्ष है..... माने प्रशासनिक अधिकारीयों की पौ बारह....
ऐसी स्थिति में तो बस ग़ालिब का वो शेर ही याद आता है....

"बर्बाद गुलिश्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी है;
हर शाख पे उल्लू बैठा है; अंजाम गुलिश्तां क्या होगा."

सुमित चमडिया

No comments:

Post a Comment

हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.