एक संदेश नए राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय एवं उनके निर्वाचित साथियों के लिए:
मेरी हार्दिक गुजारिश है की अपनी टीम बनते वक्त २७-३५ उम्र वाले साथियो को प्राथमिकता देकर सम्मिलित करे... मेरे ख्याल से मंच की वर्तमान पुकार यही है की नवयुवको को मंच के कार्य कलाप में ज्यादा से ज्यादा शामिल किया जाए. जिस किसी भी संगठन का नेतृत्व युवा होता है वह संगठन सदैव उर्जा से सराबोर तथा नए कार्यो को संपादित करने में सक्षम रहता है. नई सोच को आगे बढाये ऐसा मेरा अनुरोध है. अनुभव एवं उर्जा का सुंदर समन्वय राजू भाई जी करेंगे ऐसी मेरी हार्दिक अपेक्षा तथा अनुरोध है.
मेरे इस विचार से सहमती रखने वाले सदस्यों से अनुरोध है की वे यहाँ अपने विचार जरुर लिखे.
धन्यवाद
मेरी हार्दिक गुजारिश है की अपनी टीम बनते वक्त २७-३५ उम्र वाले साथियो को प्राथमिकता देकर सम्मिलित करे... मेरे ख्याल से मंच की वर्तमान पुकार यही है की नवयुवको को मंच के कार्य कलाप में ज्यादा से ज्यादा शामिल किया जाए. जिस किसी भी संगठन का नेतृत्व युवा होता है वह संगठन सदैव उर्जा से सराबोर तथा नए कार्यो को संपादित करने में सक्षम रहता है. नई सोच को आगे बढाये ऐसा मेरा अनुरोध है. अनुभव एवं उर्जा का सुंदर समन्वय राजू भाई जी करेंगे ऐसी मेरी हार्दिक अपेक्षा तथा अनुरोध है.
मेरे इस विचार से सहमती रखने वाले सदस्यों से अनुरोध है की वे यहाँ अपने विचार जरुर लिखे.
No comments:
Post a Comment
हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.