इस ब्लॉग को प्रारम्भ करने का उद्देश्य: मंच की दशा और दिशा पर चर्चा करना। यह संवाद यात्रा AIMYM द्वारा अधिकृत नहीं है। संपर्क-सूत्र manchkibaat@gmail.com::"

नए संदेश

Thursday

नवयुवको को राष्ट्रीय टीम में प्राथमिकता

एक संदेश नए राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय एवं उनके निर्वाचित साथियों के लिए:
मेरी हार्दिक गुजारिश है की अपनी टीम बनते वक्त २७-३५ उम्र वाले साथियो को प्राथमिकता देकर सम्मिलित करे... मेरे ख्याल से मंच की वर्तमान पुकार यही है की नवयुवको को मंच के कार्य कलाप में ज्यादा से ज्यादा शामिल किया जाए. जिस किसी भी संगठन का नेतृत्व युवा होता है वह संगठन सदैव उर्जा से सराबोर तथा नए कार्यो को संपादित करने में सक्षम रहता है. नई सोच को आगे बढाये ऐसा मेरा अनुरोध है. अनुभव एवं उर्जा का सुंदर समन्वय राजू भाई जी करेंगे ऐसी मेरी हार्दिक अपेक्षा तथा अनुरोध है.
मेरे इस विचार से सहमती रखने वाले सदस्यों से अनुरोध है की वे यहाँ अपने विचार जरुर लिखे.
धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.