इस ब्लॉग को प्रारम्भ करने का उद्देश्य: मंच की दशा और दिशा पर चर्चा करना। यह संवाद यात्रा AIMYM द्वारा अधिकृत नहीं है। संपर्क-सूत्र manchkibaat@gmail.com::"

नए संदेश

Saturday

मंच में हमारी भूमिका पर सवाल --- आशीष बोंदिया (छत्तीसगढ़)

प्र ०२ शाखाओ में राष्ट्रीय और प्रांतीय पदाधिकारियों की क्या भूमिका होनी चाहिए ? (विशेष कर उनकी गृह शाखा में )


आशीष बोंदिया
मनेन्द्रगढ़
+९१ ९९७७१२२२२७

2 comments:

Anil Varma said...

जैसा की एक संयुक्त परिवार में एक व्यक्ति की कई भूमिकाएँ होती हैं वैसी ही. एक अभिभावक के रूप में गतिविधियों को मॉनिटर करते हुए उचित मार्गदर्शन प्रदान करना, एक भाई के रूप में कंधे से कन्धा मिला कर मंच कार्यों में साथ देना, और एक बेटे के रूप में शाखा के वरिष्ठ (वर्तमान शाखा नेतृत्व) एवं अनुभवी (शाखा के पुराने नेतृत्व/ कार्यकर्ताओं) को यथोचित आदर एवं मान-सम्मान प्रदान करना.

ashish said...

बहुत बहुत धन्यवाद् अनिल जी

Post a Comment

हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.