जैसा की एक संयुक्त परिवार में एक व्यक्ति की कई भूमिकाएँ होती हैं वैसी ही. एक अभिभावक के रूप में गतिविधियों को मॉनिटर करते हुए उचित मार्गदर्शन प्रदान करना, एक भाई के रूप में कंधे से कन्धा मिला कर मंच कार्यों में साथ देना, और एक बेटे के रूप में शाखा के वरिष्ठ (वर्तमान शाखा नेतृत्व) एवं अनुभवी (शाखा के पुराने नेतृत्व/ कार्यकर्ताओं) को यथोचित आदर एवं मान-सम्मान प्रदान करना.
2 comments:
जैसा की एक संयुक्त परिवार में एक व्यक्ति की कई भूमिकाएँ होती हैं वैसी ही. एक अभिभावक के रूप में गतिविधियों को मॉनिटर करते हुए उचित मार्गदर्शन प्रदान करना, एक भाई के रूप में कंधे से कन्धा मिला कर मंच कार्यों में साथ देना, और एक बेटे के रूप में शाखा के वरिष्ठ (वर्तमान शाखा नेतृत्व) एवं अनुभवी (शाखा के पुराने नेतृत्व/ कार्यकर्ताओं) को यथोचित आदर एवं मान-सम्मान प्रदान करना.
बहुत बहुत धन्यवाद् अनिल जी
Post a Comment
हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.