इस ब्लॉग को प्रारम्भ करने का उद्देश्य: मंच की दशा और दिशा पर चर्चा करना। यह संवाद यात्रा AIMYM द्वारा अधिकृत नहीं है। संपर्क-सूत्र manchkibaat@gmail.com::"

नए संदेश

Saturday

विचारणीय प्रश्न ???????

मंच संविधान के अनुसार45वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका सदस्य मंच में पोषक सदस्य के रूप में अपनी सदस्यता बरकरार रख सकता है !
मेरा एक प्रश्न है आप सभी से की क्या संविधान में ऐसा कोई परिवर्तन सम्भव हैं की उन सदस्यों को पोषक सदस्य ना कहकर अभिभावक सदस्य के रूप में संबोधित किया जाए .... प्रत्येक शब्द की अपनी एक गरिमा होती है और मुझे नही लगता की पोषक शब्द उस गरिमा के अनुरूप हैं ??
जो सदस्य 45 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है वे हमारे अभिभावक है उन्होंने संगठन को मजबूत बनने के लिए दिन रात एक कर दिया हैं और उनके लिए पोषक शब्द का प्रयोग करके हम उनके सम्मान को ठेस नही पंहुचा सकते .....

आप सभी से अनुरोध है की अगर सम्भव हो सके तो मंच संविधान में परिवर्तन हेतु प्रयास करे ....

सधन्यवाद

आशीष बोंदिया
मनेन्द्रगढ़
09977122227

2 comments:

Sumit Chamria said...

सही है आशीष जी,
ये होना ही चाहिए, चलिए आज से ही हम इन्हे अभिभावक सदस्य के नाम से संबोधित करेंगे.

ashish said...

बहुत बहुत धन्यवाद् सुमित जी ....

आशा है बाकि सदस्यों की सोच भी आप ही की तरह होगी ....
पुनः बहुत बहुत धन्यवाद्

Post a Comment

हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.