इस ब्लॉग को प्रारम्भ करने का उद्देश्य: मंच की दशा और दिशा पर चर्चा करना। यह संवाद यात्रा AIMYM द्वारा अधिकृत नहीं है। संपर्क-सूत्र manchkibaat@gmail.com::"

नए संदेश

Friday

रजत जयंती उत्सव के शुभारंभ की पूर्ण रूप-रेखा (बिहार)

राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर शाखाओं के लिए रजत जयंती उत्सव के शुभारंभ की पूर्ण रूप-रेखा तैयार कर ली गयी है, यह भी हमारी साईट पर उपलब्ध है.

bpmym.blogspot.com

इस सम्बन्ध में प्रान्त द्वारा सभी शाखाओं को एक परिपत्र जारी किया है जो आप सभी को एक-दो दिनों में प्राप्त हो जाएगा.

साथ ही एक जानकारी भी प्राप्त हुई है कि रजत जयंती उत्सव का भव्य शुभारम्भ कटक (उड़ीसा) में मंच अभिभावकों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में होने जा रहा है. सभी मंच साथियों को शुभकामनायें एवं इस कार्यक्रम की सफलता हेतु मंगल कामनाएं.

No comments:

Post a Comment

हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.