यूँ लग रहा है ब्लॉग के कुछ रीडर मंच से सम्बंधित कुछ विवाद पोस्ट करना चाह रहें है। लेकिन ब्लॉग एडमिनिस्ट्रेटर इस की इजात नही दे रहे हैं।
मेरी राय है की कोई भी शिकायत या विवाद हो तो पहले उसे सम्बंधित अधिकारी के पास ले जाना चाहिए। अधिकारी के पास अगर संतोषजनक कार्यवाही न हो तो वो शिकायत या विवाद पब्लिक किया जाना चाहिए। ये एक मर्यादित तरीका होगा। बगेर मामले को पुरा समझे और दोनों पक्ष को जाने बगेर आपसी विवाद या शिकायत को पब्लिक किया जाना सही तरीका नही हैं।
इस ब्लॉग पर मंच सेसंबंधित कुछ विवाद पोस्ट हुए हैं, लेकिन उच्च अधिकारी द्वारा उन बातो को सुनी-अनसुनी किए जाने के बाद। ब्लॉग एडमिनिस्ट्रेटर ने पुरा मामला समझ कर ही पोस्ट की इजाजत दी।
सो, अगर चुनाव सेसंबंधित किसी बात पर जब तक चुनाव अधिकारी की बात न जानी जाए या उनके द्वारा जवाब न दिए जाने के बाद ही किसी विवाद को पोस्ट की इजाजत दी जानी चाहिए, अजातशत्रु का ये कदम सही है।
प्रमोद कुमार जैन
नए संदेश
Friday
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.