२५ दिसम्बर २००८ को रांची में हो रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव हेतु एक उम्मीदवार है- श्री जीतेंद्र गुप्ता, जिन्हें अक्सर जीतू भाई के रूप में भी संबोधित किया जाता है। मृदु भाषी और कर्मठ मंचिस्ट श्री जीतेंद्र गुप्ता का परिचय यूँ दिया जा सकता है।
श्री जीतेंद्र गुप्ता का जन्म ६ जून १९६९ को अंगुल (उत्कल प्रान्त) में हुवा था। अंगुल से ही प्रारंभिक पढाई करने के पश्चात श्री गुप्ता ने कटकके रवेनशाव कालेज से वाणिज्य स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। ऑटोमोबाइल व्यवसाय से जुड़े श्री गुप्ता उत्कल के व्यवसायीक क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है।
सामाजिक कार्यो में इनकी रूचि हमेशा से ही रही है। सन १९८६-८७ में ये अपने कालेज के छात्र संघ के सचिव पड़ को संभाला था। मारवारी युवा मंच में इनका पदार्पण १९८६-८७ में हुवा। अंगुल शाखा के प्रथम मंत्री रहे श्री गुप्ता १९९१ में अंगुल शाखा के अध्यक्ष भी चुने गए। १९९४-९५ और १९९७-९८ में इन्होने शाखा मंत्री पद को फिर से सुशोभित किया। पुनः सन २००२-०३ में इन्होने अपनी गृह शाखा, अंगुल के शाखाध्यक्ष पद को सुशोभित किया। और अभी उत्कल प्रदेशीय मारवाडी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष हैं। प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में इन्होने उत्कल प्रान्त में जिस तरह के और जिस तरह से कार्य संपादित किए हैं, उन्हें मंच इतिहास में हमेशा गर्व भरी दृष्टि से पढ़ा जाएगा, इसमे कोई संदेह नही है।
मारवाडी युवा मंच के अलावा इन्होने कई एक संस्थाओं के बिभिन्न पदों को सुशोभित किया है। इन संस्थाओं में FADDA , श्री गोपाल गौशाला, Angul District Chamber of Commerce and Industries आदि संस्थाओं का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है।
श्री जीतेंद्र गुप्ता का पता निम्नानुसार है:-
Gupta Automobiles
At: Panchmahala Chowk
Angul- 759122 (Orissa)
अजातशत्रु
(अन्य सभी उम्मीदवारों से सादर अनुरोध है कि वे भी अपना परिचय हमें भेजे ताकि इस ब्लॉग के मध्यम से मतदाताओं को उनके उम्मीदवारों को जानने का मौका मिले)
No comments:
Post a Comment
हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.