इस ब्लॉग को प्रारम्भ करने का उद्देश्य: मंच की दशा और दिशा पर चर्चा करना। यह संवाद यात्रा AIMYM द्वारा अधिकृत नहीं है। संपर्क-सूत्र manchkibaat@gmail.com::"

नए संदेश

Monday

सबके सामने समस्या एक ही है - संदीप कुमार सरावगी

सबके सामने समस्या एक ही है
अमीर हो या गरीब
सबके सामने समस्या एक ही है
गरीब के सामने -
भूख लगे तो क्या खायें?
अमीर के सामने -
क्या खाये तो भूख लगे।
युवा हो या बूढ़ा
सबके सामने समस्या एक ही है
युवा की समस्या -
क्या करें - समय ही नहीं मिलता।
बूढ़े की समस्या-
क्या करें समय ही नहीं कटता।
आम आदमी हो या खास आदमी
सबके सामने समस्या एक ही है
आम आदमी -
आज क्या पहनें?
खास आदमी -
आज क्या-क्या पहनें।
सबके सामने समस्या एक ही है

- संदीप कुमार सरावगी
अध्यक्ष, ग्रेटर कोलकाता शाखा
'मंच धारा' से साभार

No comments:

Post a Comment

हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.