एक अत्यन्त जरुरी चीज पर मैं आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहूँगा..
वो है अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के सभी सदस्यों की व्यावसायिक सुचना डायरेक्ट्री
पूर्व में इसपे काम भी हुआ है और शायद कुछ अंक प्रकाशित भी हुए हैं, जिनमे से 2004 में प्रकाशित एक अंक मेरे पास भी है, परन्तु ये पुस्तिका अधूरी है, और जो सदस्य संख्या उसमे वर्णित है वो वास्तविक से काफी कम है, मेरे विचार से ये डायरेक्टरी मंच विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी और इससे हमारे अलग - अलग शाखाओं के सदस्यों के बीच एक अलग सम्बन्ध भी कायम होगा जो की मंच को एक वृहत रूप प्रदान करेगा
इसे निशुल्क या कुछ शुल्क के साथ भी सभी सदस्यों को उपलब्ध करवाया जा सकता है ।
सुमित चमडिया
मुजफ्फरपुर
मोबाइल - 9431238161
नए संदेश
Thursday
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
4 comments:
अरे वाह
आपने अच्छी योजना बताई है कृपया इसका प्रारूप ,बजट ,कार्य योजना भी बताये और इस कार्य का दायित्व लेने सम्बन्धी व्यक्ति का नाम भी सुझाएँ . सिर्फ़ बातें कहने से कुछ नही होगा उसे कार्य में परिणित करना होगा कृपया सिर्फ़ सुझाव न दे ठोस योजना बताये .
ध्यानाकर्षण हेतु धन्यवाद.
प्रथम तो आपको अपना नाम अवश्य प्रकाशित करना चाहिए, खैर;
ये एक अत्यन्त ही सरल प्रक्रिया हो सकती है. प्रत्येक शाखा से राष्ट्रीय शुल्क के साथ शाखा सदस्यों का पूर्ण विवरण माँगा जाता है (इसीके आधार पर मंच संदेश का वितरण सम्भव होता है), सदस्यों के उसी विवरण के साथ उनके व्यवसाय की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है (यदि प्रयास किया जाए तो इसके साथ ही उनकी वैवाहिक स्थिति की भी जानकारी हो सकती सकती है).
ये तो हुई डाटा कलेक्शन की बात, इसका प्रकाशन भी कोई बहुत परेशानी का विषय नही है, इसे बिक्री के लिए उपलब्ध करवा कर इसके प्रकाशन का खर्च प्राप्त किया जा सकता है.
रही दायित्व लेने वाले व्यक्ति की बात तो राष्ट्रीय कार्यालय में कई पदाधिकारी हैं जिनके लिए इसका प्रकाशन बहुत मामूली बात है, फ़िर इस ब्लॉग पर भी कई लेखक हैं जो पत्रकारिता / प्रकाशन के क्षेत्र में विशेष रूचि रखते हैं, उनकी मदद भी ली जा सकती है, यह तो केंद्रीय नेतृत्व पर निर्भर करता है.
सुमित चमडिया
2004 vali dayrectry jyada kaam nahi ayee thi.
Post a Comment
हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.