इस ब्लॉग को प्रारम्भ करने का उद्देश्य: मंच की दशा और दिशा पर चर्चा करना। यह संवाद यात्रा AIMYM द्वारा अधिकृत नहीं है। संपर्क-सूत्र manchkibaat@gmail.com::"

नए संदेश

Monday

जागो माँ जागो

जीवन सतत परिवर्तनीय है, हमारे विचार, प्राथमिकतायें, जीवन मूल्य, मान्यताएं, धारणा या आस्था सब कुछ बदलते हैं, फ़िर हमारे कार्यक्रम क्यों हमेशा एक रहे। इसमे ठहराव नही आना चाहिए, धन्यवाद है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल के.जाजोदिया जी को जिन्होंने कुछ नया विचार दिया, कुछ सामायिक करने का मौका दिया ।
यहाँ मेरा तात्पर्य था हमारे " जागो माँ जागो " कार्यक्रम से जो की " बेटी नही तो बहु कहाँ से लाओगे " के नारे के साथ पिछले वर्षों से जाडी है, इस दिशा में मारवाडी युवा मंच परिवार ने काफी कार्य किया है, फ़िर चाहे इस दिशा में जनजागरण के लिए किया गया पोस्टर प्रचार हो (हमारे इस कार्यक्रम के पोस्टर योग गुरु बाबा रामदेव, प्रख्यात राम कथा वाचक मोरारी बापू, फ़िल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लों और महिला नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज सहित कई हस्तियों ने इन पोस्टरों का लोकार्पण किया है और सार्वजनिक मंचों से इस हेतु आह्वान किया है), हस्ताक्षर अभियान हो (अब तक लाखों शपथ पत्र पर हस्ताक्षर हो चुका है), विचार गोष्ठीयां हो या फ़िर अन्य कोई पहल हो, मंच की सभी शाखाएं एक जुट होकर इस दिशा में कार्यरत हैं । इस दिशा में इन्टरनेट पर भी प्रयास किया जा रहा है और शपथ पत्र भरवाए जा रहे हैं; देखें लिंक -
http://www.orkut.co.in/Main#Community.aspx?cmm=52520550

इस कार्यक्रम में सहयोग हेतु आपसे भी कुछ अपेक्षा की जाती है -

  1. इस कार्यक्रम से हमारे समाज और मंच को कितना फायदा मिला हैं ?
  2. इस कार्यक्रम के द्वारा हम इस सामाजिक बुराई के ऊपर कितना प्रहार कर पा रहे हैं ?
  3. हमें और कौन से तरीके से इस पर प्रहार कर सकते हैं ?

आपके विचार सादर आमंत्रित हैं:-

यहाँ भी इस सन्दर्भ का शपथ पत्र प्रस्तुत है, और आपसे अनुरोध है की सिर्फ़ उसे कॉपी और पेस्ट करके निचे अपना नाम भरते हुए पोस्ट करें ।


मैं ईश्वर की शपथ लेकर कहता / कहती हूँ की, मैं भ्रूण हत्या (अनैतिक गर्भपात, foetus killing) में प्रत्यक्ष या परोक्ष (direct or indirect) रूप से शामिल नहीं रहूँगा / रहूंगी, और यथासंभव कन्या भ्रूण संरक्षण (saving girl foetus) का प्रयास करूंगा / करूंगी।

I swear in the name of God, not to indulge myself in sex determination of the Foetus nor to ever abort any foetus for the reason that she is a female. I further swear that if any such incidence come to my knowledge, I shall object to it and try my best to stop it .
Sd/-

-सुमित चमडिया, मुजफ्फरपुर

मोबाइल - 9431238161

5 comments:

Sumit Chamria said...

मैं ईश्वर की शपथ लेकर कहता हूँ की, मैं भ्रूण हत्या (अनैतिक गर्भपात, foetus killing) में प्रत्यक्ष या परोक्ष (direct or indirect) रूप से शामिल नहीं रहूँगा , और यथासंभव कन्या भ्रूण संरक्षण (saving girl foetus) का प्रयास करूंगा ।

-सुमित चमडिया

Shambhu Choudhary said...

मंच की समाग्री orkut से हटा कर ब्लॉग के माध्यम से अपनी बात करनी चाहिये। वैसे भी orkut सामाजिक गतिविधियों के लिये उपयुक्त जगह नहीं है।
शम्भु चौधरी, कोलकाता

ओमप्रकाश अगरवाला said...

मैं ईश्वर की शपथ लेकर कहता हूँ की, मैं भ्रूण हत्या (अनैतिक गर्भपात, foetus killing) में प्रत्यक्ष या परोक्ष (direct or indirect) रूप से शामिल नहीं रहूँगा , और यथासंभव कन्या भ्रूण संरक्षण (saving girl foetus) का प्रयास करूंगा ।
Omprakash agarwalla

Unknown said...

मैं ईश्वर की शपथ लेकर कहता हूँ की, मैं भ्रूण हत्या (अनैतिक गर्भपात, foetus killing) में प्रत्यक्ष या परोक्ष (direct or indirect) रूप से शामिल नहीं रहूँगा , और यथासंभव कन्या भ्रूण संरक्षण (saving girl foetus) का प्रयास करूंगा -


अनिल कुमार अगरवाला

amit agarwal said...

मैं ईश्वर की शपथ लेकर कहता / कहती हूँ की, मैं भ्रूण हत्या (अनैतिक गर्भपात, foetus killing) में प्रत्यक्ष या परोक्ष (direct or indirect) रूप से शामिल नहीं रहूँगा / रहूंगी, और यथासंभव कन्या भ्रूण संरक्षण (saving girl foetus) का प्रयास करूंगा / करूंगी।
amit agarwal

Post a Comment

हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.