प्रिय साथियो,
हम चर्चा को आगे बढाते हुए आज अधिवेशन के बारे में बात करेंगे। इसमें आगे कुछ सवाल दिए जाएंगे, साथियों से अपेक्षा है कि वे अपने विचार उत्तर की शैली में पेश करेंगे। सभी पाठकों को इसमें लिखने के लिए आमंत्रित करने के लिहाज से शायद यह प्रस्ताव बुरा नहीं लगना चाहिए।
1. अधिवेशन में कौन से प्रस्ताव पारित करवाए जाने वाले हैं। क्या उनकी रूपरेखा बन चुकी है? उन्हें इंटरनेट पर व्यापक प्रचार देना एक अच्छा सुझाव हो सकता है। क्या प्रस्तावों का इंटरनेट, मंच की पत्रिका आदि माध्यमों से अग्रिम प्रचार होना चाहिए?
2. अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर आने के इच्छुक उम्मीदवार क्या यह बताएंगे कि उनकी मंच को लेकर भविष्य की क्या योजनाएँ हैं?
3. क्या अधिवेशन में बिल्कुल छोटे बच्चों को सभास्थल के अंदर लाने की अनुमति होनी चाहिए? (विगत अनुभव बताते हैं कि इससे विचार-विमर्श में विघ्न पड़ता है)
4. क्या इस अधिवेशन में कोई विजन डाक्यूमेंट बनना चाहिए जिसमें आगामी 25 सालों का रोडमेप दिया गया हो?
5. मंच में कितनी समाज सेवा और कितना समाज सुधार और कितनी राजनीति (और वह किस रूप में) और कितनी संस्कृति सेवा - क्या इस पर कोई चर्चा होनी चाहिए?
6. मंच में अनुशासन संबंधी मामले देखने के लिए क्या कोई स्थायी समिति होनी चाहिए?
7. मंच को प्रताड़ना के मामलों का निपटारा करने के लिए राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर पर क्या सशक्त समितियां बनानी चाहिए? क्या मंच को पंचाट का काम करना चाहिए?
इन सवालों के अलावा साथीगण जाब को लेकर एक ब्लाग शुरू करने के बारे में भी अपने सुझाव दें ताकि इस काम को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।
विनोद रिंगानिया
नए संदेश
Monday
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.