इस ब्लॉग को प्रारम्भ करने का उद्देश्य: मंच की दशा और दिशा पर चर्चा करना। यह संवाद यात्रा AIMYM द्वारा अधिकृत नहीं है। संपर्क-सूत्र manchkibaat@gmail.com::"

नए संदेश

Wednesday

शोध का विषय बना- मारवाडी युवा मंच

असम के बोकाखात शहर की श्रीमती रीना सैकिया ने 'मारवाडी युवा मंच' पर शोध कार्य कर ऍम० फिल० की डिग्री हासील की है। इनके शोध का विषय था- Marwari Yuva Manch, a sociological study with reference to Bokakhat Town.
श्रीमती सैकिया ने अपने शोध में न सिर्फ़ बोकाखात शाखा द्वारा किए गए कार्यो और शाखा के इतिहास को शामिल किया है, बल्कि मारवाडी युवा मंच के जन्म व गठन पर भी प्रकाश डाला है। शोधपत्र में मंच की अखिल भारतीय स्थिति पर भी उन्होंने अपना मंतव्य दिया है। किस प्रकार मारवाडी युवा एकत्रित होकर देश और अपने स्थान की उन्नति के लिए कार्य कर रहे हैं, इस बात को भी उन्होंने अपने शोध में समेटा है।
श्रीमती सैकिया को अनेकानेक बधाइयाँ।
अजातशत्रु
manchkibaat@gmail.com

No comments:

Post a Comment

हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.