सुमित जी से मैं पूर्णतया सहमत हूँ कि जाब की जानकारी इस ब्लाग पर आनी चाहिए। आज हमारे समाज के एन्टरप्रेन्योर हैं जिन्हें सही आदमी नहीं मिल रहा, दूसरी ओर ऐसे लोग हैं जिन्हें काम चाहिए। इनके लिए यह ब्लाग एक मिलनस्थल हो सकता है। इसकी जिम्मेवारी क्या हम लोगों में से ही कोई ले सकता है? शायद यह ज्यादा अच्छा हो कि पहले कुछ एन्टरप्रेन्योर अपनी सिचुएशन वेकेन्ट के बारे में इस ब्लाग पर जानकारी दें। हमारे मित्र मिलकर ऐसा कर सकते हैं अपने मित्रों के माध्यम से। उसी तरह काम चाहने वाले भी अपनी पोस्टिंग लगा सकते हैं। बाद में इसे सुसंबद्ध अलग ब्लाग बनाया जा सकता है। उदाहरण के लिए saja.com साइट देखी जा सकती है। यह साउथ एशियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की साइट है। बहुत ही पापुलर और उपयोगी साइट है। इसमें विचार मंच भी है, जाब की जानकारी भी है।
विनोद रिंगानिया, गुवाहाटी
नए संदेश
Sunday
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
बात तो सही है, इस तरह का प्रयास यहाँ सम्भव है, परन्तु मेरे विचार में यह काम mayum.com से शुरू होना चाहिए.
Sumit Chamria
Post a Comment
हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.