इस ब्लॉग को प्रारम्भ करने का उद्देश्य: मंच की दशा और दिशा पर चर्चा करना। यह संवाद यात्रा AIMYM द्वारा अधिकृत नहीं है। संपर्क-सूत्र manchkibaat@gmail.com::"

नए संदेश

Saturday

एक गर्वीला शुखद समाचार

मारवाडी युवा मंच रायपुर सेंट्रल एवं रायपुर कैपिटल तथा अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के सभी साथियों को बधाइयाँ | तथा इतने बृहद, ह्रदयस्पर्शी एवं अनूठे आयोजन के लिए साधुवाद |

लिम्का बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स तथा गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड्स रेकॉर्ड्स में नाम शामिल कराकर मारवाडी युवा मंच के साथ साथ मारवाडी समाज का नाम भी पूरे विश्व में रोशन किया है |
आपके ज़ज्बे को एक बार पुनः सलाम


Nischal Singhal

2 comments:

रवि अजितसरिया said...

good work done by the branch. Keep it up.

Anonymous said...

दिल से दिल कि बात एक बार एक जंगल में आग लग जाती है . सारे जानवर एक दुसरे को जवाबदार बताते हुए लड़ने लगते हैं . तभी एक छोटी सी चिडिया अपनी चोच में पानी भरकर लाती हैं और उसमे डालने लगती हैं. उसके इस प्रयास को देखकर एक कौवा छेड़ते हुए कहता हैं, रे मुर्ख चिडिया तेरे इन प्रयासों से यह आग नही बुझने वाली. चिडिया कहती हैं मैं यह जानती हूँ कि मेरे इन प्रयासों से यह आग नहीं बुझेगी, लेकिन जिस दिन इतिहास लिखा जाएगा मेरा नाम आग बुझाने वालों में लिखा जाएगा. रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में यही कहा जा सकता हैं कि जिस दिन विकलांग प्रोत्साहन एवं विकास का इतिहास लिखा जाएगा, मारवाडी युवा मंच रायपुर सेंट्रल और रायपुर कैपिटल का नाम केवल चर्चा करने वालो में नही, उनके विकास और प्रोत्साहन के लिए सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. पुनः बधाइयाँ

Post a Comment

हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.