इस ब्लॉग को प्रारम्भ करने का उद्देश्य: मंच की दशा और दिशा पर चर्चा करना। यह संवाद यात्रा AIMYM द्वारा अधिकृत नहीं है। संपर्क-सूत्र manchkibaat@gmail.com::"

नए संदेश

Sunday

सामाजिक चेतना महाकुम्भ

सामाजिक चेतना महाकुम्भ



बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा दिनांक २३ मई २०१० को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में सामाजिक चेतना महाकुम्भ नामक महासम्मेलन का आयोजन किया गया. यह आयोजन बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन के मार्गदर्शन में मारवाड़ी समाज की सभी प्रमुख संस्थाओं के सहयोग से आयोजित हुआ. इस आयोजन का मकसद मारवाड़ी समाज के युवाओं में राजनैतिक एवं सामाजिक चेतना की भावना को जागृत करना था. इस आयोजन में पूरे बिहार के लगभग १,५०० प्रतिनिधियों ने भाग लिया. आयोजन का उदघाटन अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र गुप्ता ने किया. कार्यक्रम संयोजक एवं बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल वर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिनिधियों का स्वागत किया. कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक श्री गोपाल अग्रवाल, विधायक, बिहार विधान सभा ने युवाओं को सक्रिय राजनीति में आगे आने की अपील की. इन्होने कहा की जब मारवाड़ी अच्छे व्यापारी, उद्योगपति एवं प्रबंधक हो सकते हैं तो अच्छे शासक एवं कुशल प्रशासक क्यों नहीं हो सकते. इनके अतिरिक्त श्री गंगा प्रसाद - उपनेता, सत्तारूढ़ दल, बिहार विधान सभा, श्री कमल नोपानी - प्रादेशिक अध्यक्ष, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन, श्रीमती बिमला देवी तुलस्यान - मेयर, मुजफ्फरपुर, श्री गोविन्द मेवाड़ - राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस सम्मलेन में अपना संबोधन दिया. कार्यक्रम की समाप्ति रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुई.







Click here to View Photo Album of Samajik Chetna Mahakumbh



Samajik Chetna Mahakumbh in News on Internet :
1. Legend News
2. Rajasthan Patrika

No comments:

Post a Comment

हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.