इस ब्लॉग को प्रारम्भ करने का उद्देश्य: मंच की दशा और दिशा पर चर्चा करना। यह संवाद यात्रा AIMYM द्वारा अधिकृत नहीं है। संपर्क-सूत्र manchkibaat@gmail.com::"

नए संदेश

Saturday

माँ ही तो बुध

मैंने हर बार सोचा है चाँद को छु लूँ
सोच पर नहीं है कोई लगाम
माँ कहा करती थी बेटा चाँद पर जाना नही है कोई हँसी खेल
मेरे बिचार भी अलग नही थे माँ से
माँ मान नहीं रही और मैं बिस्वास नही दिला पा रहा
की चाँद पर भी लोग रहेंगे

माँ बिश्वास करती है स्वर्ग -नरक पर
पाप पुण्य पर जो मिलते है इस धरा पर
स्वर्ग - नरक माँ की कल्पना नही है
कहती है अच्छा करोगे तो पाओगे स्वर्ग
बुरे कर्मों की बुरी है सजा, दूर इनसे रहा करो
मै भी माँ की सुनता हूँ
मन की करता हूँ

नहीं जानती इसी धरा पर मै नरक के दुख भोग रहा हूँ

उसके bodhe मन की ठेस तीस में न बदल जाए

इसलिए सब भोग रहा हूँ बिना सिसके



माँ के साथ दिन beeta रहा हूँ अपना
asta kसह कर भी उसकी आँखे पूछ रही होती है

कही कोई तकलीफ तो नहीं.

No comments:

Post a Comment

हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.