मंच के वरिष्ठ सदस्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1988-1989 में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरुण जी बजाज के अध्यक्षीय कार्यकाल में सारे देश से युवा मंच बंधू बनाये गए थे, उन वरिष्ठ जनों को मंच का अभिभावक माना गया था, उनके सन्दर्भ में राष्ट्रीय अधिवेशनों में विशेष सत्र भी आयोजित होता आया है। उस प्राप्त रकम से राष्ट्रीय कार्यालय, दिल्ली, को स्थाई बनाया जाना सम्भव हो सका था। परन्तु आज वो मंच बंधू कहाँ है? इनके बारे में नई पीढी को कही कोई जानकारी नही मिल पा रही है, क्या इस रजत जयंती वर्ष में उनका सानिध्य प्राप्त होगा....?
आपका मार्गदर्शन अपेक्षित है।
- सुमित चमडिया
मुजफ्फरपुर
मोबाइल - 9431238161
No comments:
Post a Comment
हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.