इस ब्लॉग को प्रारम्भ करने का उद्देश्य: मंच की दशा और दिशा पर चर्चा करना। यह संवाद यात्रा AIMYM द्वारा अधिकृत नहीं है। संपर्क-सूत्र manchkibaat@gmail.com::"

नए संदेश

Wednesday

मारवाड़ी युवा मंच की सार्थकता

मारवाड़ी युवा मंच आज वाकई में युवा हो चला है। इसके कंधे इतने मजबूत हो गए होंगे के यह समाज की अपेक्छायों पर खरा उतर सके। मारवाड़ी युवा मंच अखिल भरतिया स्तरपर यह बताये हम कितने मारवाड़ी हैं। इसके लिया जनगणना अभियान चलाये और डाटा बैंक तैयार करे। यह रास्ट्रीय स्तर पर वैक्तिगत स्तर तथा सामाजिक स्तर किए गए कामो की सूचि तैयार करे। मुझे लगता है कि यह आकड़े रास्ट्रीय मत्रिमंडल को हिला कर रख देगा। क्यों न जनमानश तैयार किया जाए कि सारे पैसे एक बैनर के तले खर्च हो। इसी रास्ते लोकसभा में ना सही राज्य सभा में कुछ सांसद पहुँच पाए। बिना राजनैतिक शक्ति के कुछ भी नही हासिल किया जा सकता। हम कमाए लोग खाएं चाहे फिर वो राजनेता हो छात्र नेता हो अधिकारी वर्ग हो या कोई और। आने वाला वर्ष जनगणना तो समर्पित किया जाए। एक वर्ष के समय के अन्दर इस काम को पूरा हो।

विनोद लोहिया

1 comment:

Manch Samachar said...

विनोद लोहिया जी के बात का समर्थन करते हुये साथ में समाज की धरोहर संबंधित डाटा तैयार करने में मंच के सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर सकते हैं। मुझ से किसी भी प्रकार की सहयोग हो तो संपर्क कर सकतें हैं। - शम्भु चौधरी, 09831082737

Post a Comment

हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.