अपने मित्र ओमप्रकाश अग्रवाल (c. a.) के ऑफिस में से ही आज इस ब्लॉग में कुछ लिखने की कोशिश कर रहा था, तभी बम धमाके की आवाज़ नें पुरे बातावरण को दहला दिया। पता चला कि नजदीक ही बम बिस्फोट हुवा है और इस धमाके से काफी नुकसान भी हुवा है। कमारपत्टी में हुवा यह धमाका काफी ज़बरदस्त था। फ़ोन आ रहें हैं कि शायद साथ ही एक- दो जगह और बम विस्फोट हुवे है। फिलहाल हम सभी कमारपत्टी मस्जिद गली में फंसे हुवे हैं। मोबाइल फ़ोन काम नहीं कर रहे हैं।
बिनोद रिंगानिया
नए संदेश
Thursday
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
हम आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है.